Thursday, March 3, 2011

बिना पुर्जा के दवा देने वाली दुकानों के लाइसेंस होंगे रद : डीएम


अररिया : जिला पदाधिकारी एम सरवणन का आपरेशन अस्पताल नामक कार्यक्रम लगातार जारी है। पिछले 10 दिनों में सदर अस्पताल का तीन दिन निरीक्षण करने के बाद वे बुधवार को एक बार फिर सदर अस्पताल पहुंचे। आज उनका ध्यान सिर्फ अस्पताल परिसर तक ही सीमित नहीं था, बल्कि अस्पताल के बाहर शहर के दवाई दुकानों पर अगली कार्रवाई करने की तैयारी। डीएम ने सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक किया। इस बैठक में सिर्फ दवाई दुकान के मुद्दे पर ही चर्चा की गई। बैठक के दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को दवा दुकानदारों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश देने को कहा। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी दवा दुकानदार बिना पुर्जा व प्रिस्क्रीप्शन के दवाई देगा उसका लाइसेंस रद कर दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर को सूचित कर शीघ्र अररिया बुलावें अन्यथा उनके विरुद्ध विभाग को पत्र लिखा जायेगा। बैठक में मौजूद सदर एसडीओ को डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर के साथ दवाई दुकानों पर छापा मारी अभियान चलाकर जांच कर रिपोर्ट दें। श्री सरवणन ने बताया कि आपरेशन अस्पताल के तहत अब गड़बड़ी करने वाले दवाई दुकानों पर कार्रवाई की जायेगी। बैठक में राच्य स्वास्थ्य समिति से आये समन्वयक ने भी माना कि ड्रग इंस्पेक्टर का कमीशन बना होता है, जिस कारण वे कम आते हैं। मौके पर सिविल सर्जन डा. सीके सिंह, सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, स्टेट समन्वयक रामजतन, डीपीएम रेहान अशरफ, डा. हुस्नआरा वहाज, डा. एसके सिंह आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment