Saturday, March 5, 2011

देखरेख के अभाव में उजड़ रहे मनरेगा के तहत लगाये गये वृक्ष


जोकीहाट (अररिया) : समुचित देखरेख के अभाव में प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत सार्वजनिक स्थलों पर लगाये गये वृक्ष उजड़ने लगे हैं जिससे यह योजना शुरूआती दौर में ही दम तोड़ने लगी है। योजना के तहत सड़कों, नहरों, कब्रिस्तानों व सरकारी भूमि पर वृक्षारोपण तो कर दिया गया लेकिन उदासीनता के कारण लाखों के पौधे बर्बाद हो रहे हैं। कुछ पौधे तो पशुओं द्वारा नष्ट कर दिया गया है और कुछ को असामाजिक तत्वों द्वारा उखाड़ भी दिया गया है। जबकि उक्त पौधों के देखभाल के लिए अलग से सुरक्षा कर्मी भी नियुक्त किये गये हैं। इस संबंध में पूछने पर प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि वृक्षारोपण योजनान्तर्गत लगाये गये वृक्षों की रखवाली के लिए प्रत्येक दो सौ पौधे पर एक प्रहरी नियुक्त किये गये हैं जिसे 90 प्रतिशत पौधों की सुरक्षा पर पूर्ण मजदूरी देने का प्रावधान है। बावजूद मनरेगा अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र में लगाये गये वृक्ष बर्बाद हो रहे हैं। अधिकांश पंचायतों में लगे पौधे समय से पहले ही सुख गये हैं अथवा घेराबंदी नहीं किये जाने के कारण जानवरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। पीओ सुनील कुमार का कहना है कि पौधों की सुरक्षा के लिए घेरा की व्यवस्था जरूरी है जो प्राक्कलन में नही है। उन्होंने बताया कि बावजूद गैरकी,मसुरिया एवं बागनगर पंचायतों में घेरा डालकर वृक्षारोपण को सफल बनाया गया है।

0 comments:

Post a Comment