Saturday, March 5, 2011

मतदाता सूची अनियमितता की भरमार


कुर्साकाटा(अररिया) : आगामी बीस अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची में सुधार के लिए महीने भर से चली कवायद का परिणाम देखकर जहां प्रत्याशी हलकान हो रहे है वहीं मतदाता भी परेशान हैं। इस मामले में प्रखंड के कई पंचायत प्रभावित हैं। कमलदाहा, लक्ष्मीपुर एवं जागीर परासी के कई वार्डो में मतदाता सूची की गड़बड़ियां लगातार सामने आ रही है। मतदान करने वाले दर्जनों मतदाताओं के नाम सूची से गायब हैं। एक वार्ड के मतदाताओं का नाम दूसरे वार्ड के मतदाता सूची में दर्ज है। जागीर परासी पंचायत में दो वार्डो में बड़ी तादाद को पंचायत के एक वार्ड से हटाकर दूसरे और तीसरे वार्ड में डाल दिया गया है। समिति सदस्य छोटू झा ने बताया कि मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत बीडीओ एवं पंचायत सचिव से करने के बाद सूची में सुधार की जो कवायद की गयी उससे गड़बड़ी में और इजाफा ही हुआ है। अब वार्ड सदस्य अपने वार्ड के मतदाताओं के नाम सूची में खंगाल रहे हैं लेकिन नाम का कहीं अता पता नहीं मिलता।
मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी को लेकर निर्वाचन आयोग भले ही सजग हो, सुधार के बाद भी पंचायतों से शिकायतें मिल रही है। छूटे हुए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने के लिए जो प्रक्रिया के बावजूद आज भी ऐसे कई लोग हैं जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं। ज्ञात हो कि त्रुटि सुधार के प्रकाशित सूची में भी कई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं।

0 comments:

Post a Comment