Saturday, March 5, 2011

दस साल बाद भी नहीं मिली बिजली


नरपतगंज (अररिया) : प्रशासनिक उदासीनता के कारण प्रखंड क्षेत्र में विद्युतीकरण योजना सफल नहीं हो पा रही है। नरपतगंज प्रखंड के मिरदौल पंचायत में दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने लगभग दस वर्ष पूर्व उपभोक्ता बनने के लिए आवेदन दिया था किंतु आज तक उन लोगों को बिजली उपलब्ध नहीं हो पायी है। पंचायत के दर्जनों व्यक्तियों के द्वारा उपभोक्ता बनने हेतु वर्ष 2000 में ही राशि जमा कर दी गयी बावजूद ग्यारह वर्ष बीतने के बाद भी इस गांव में बिजली नहीं पहुंच पायी है। इस संबंध में ग्रामीण उपभोक्ता कलान मंडल, रामनंदन मंडल, बिरेन्द्र मंडल, विष्णुदेव मंडल, तारानंद मंडल, गोविंद साह, रामानंद मंडल, महेश्वर मंडल, मो. उरामान नदाफ , बुधनी देवी, नागेश्वर मंडल आदि ने कागजातों का बंडल दिखाते हुये कहा कि वर्ष 2000 में ही ग्रामीण बिजली हेतु उपभोक्ता राशि जमा किया गया। इस संबंध में विद्युत कार्यालय फारबिसगंज से पत्रांक 473 दिनांक 28.6.2010 के द्वारा विद्युत अधीक्षक अभियंता पूर्णिया को पत्र के माध्यम से बिजली के सारे सामानों की मांग की गयी। बावजूद आज तक बिजली का एक पोल भी यहां नहीं लग सका हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पंचायत चुनाव से पूर्व इस गांव में बिजली नहीं आई तो वे लोग पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे तथा हक के लिये सड़क पर भी उतरेंगे।

0 comments:

Post a Comment