Saturday, March 5, 2011

चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग परेशान


फारबिसगंज, (अररिया) : फारबिसगज में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। बेखौफ हो चुके चोर आये दिन घरों व दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। पुलिस की सक्रियता चोर-उचक्कों की सक्रियता के सामने कमजोर साबित हो रही है।
स्थिति यह है कि चोरी के वारदात को ले थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया होती नहीं कि चोर किसी नये स्थान पर चोरी की वारदात कर देते हैं। इस तरह की गतिविधियों से नगरवासियों की नींद हराम हो गयी है। रात को दुकानों में ताले मारकर घर जाने वाले दुकानदार भयभीत हैं कि सुबह आने पर उनकी दुकान सुरक्षित रह पायेगी या नहीं। पिछले दिनों केबल नेटवर्क प्रोपराइटर दिनेश प्रसाद गुप्ता के घर लाखों की चोरी, सदर रोड स्थित मोबाइल दुकान में चोरी, ज्वेलरी की कई दुकानों में चोरी आदि की लंबी सूची है। यहां तक कि पान की दुकानों को भी चोरों ने नहीं छोड़ा हैं। गुरूवार की रात सदर रोड स्थित मां ज्वेलर्स नामक दुकान में हुई चोरी की घटना ने लोगों को और भी भयभीत कर दिया है। बताया जाता है कि रात्रि में नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर चौकीदारों की तैनाती भी अब मात्र इतिहास बनकर रह गयी है।

0 comments:

Post a Comment