नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड के 29 पंचायतों में किसानों की गेहूं कटनी की समस्या गंभीर बन गई है। मजदूर के अभाव में किसान मायूस हो रहे हैं। विभिन्न गांवों के किसानों का कहना है कि सोने से खेत में लगे गेहूं एवं मक्का की फसल को काटना एवं दौनी करना श्रमिकों के अभाव में एक जटिल समस्या बन गई है। श्रमिकों के नही मिलने के कारण अधिकांश गेहूं खेतों में ही बर्बाद हो रहे है। खेत में अधिक उपज को लेकर सरकार मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना के तहत गेहूं की फसल लगाई गई। प्रखंड के एसएमएस व किसान सलाहकारों की देखरेख में सोने जैसी फसल पक कर तैयार है परंतु मजदूरों के अभाव के कारण अब नष्ट होने लगी है। इससे छोटे तबके के किसान काफी प्रभावित हो रहे हैं। मधुरा उत्तर के किसान अशोक राय, राज कुमार राय, रवि शंकर राय, दीपक राय, बिरेन्द्र कुमार राय, उपेन्द्र सिंह, जय नारायण यादव एवं नाथपुर पंचायत के लक्ष्मण राय, मिश्री लाल राय, भूमि सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रमण राय, मथुरा पश्चिम धनहा गांव के पुलकित राय, योगेन्द्र राय, दिपचंद राय आदि का कहना है कि जिस प्रकार सरकार फसल बोआई में किसान का ख्याल रखती है उसी प्रकार कटाई के समय भी ख्याल रखना चाहिए।
0 comments:
Post a Comment