अररिया : अररिया के इतिहास में पहली बार आयोजित राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। दैनिक जागरण व प्रायोजकों के सौजन्य से हो रहा यह कार्यक्रम मुक्ताकाश मंच पर होगा तथा कवियों के ठहराव आदि की व्यवस्था पूरी की जा चुकी है। मंगलवार को हाईस्कूल मैदान के मंच पर हास्य का फौवारा छूटेगा।
इस कवि सम्मेलन में विख्यात कवि डा. सुरेंद्र शर्मा, अरुण जैमिनी, डा. हरिओम पंवार, डा. सीता सागर, डा. सुरेंद्र दुबे, डा. विष्णु सक्सेना, मंजीत सिंह, शशि कांत यादव व सुरेश अवस्थी ने हिस्सा लेने की स्वीकृति दे दी है। अररिया के सुधी व साहित्य प्रेमी श्रोता उनकी प्रतीक्षा पलक पांवड़े बिछा कर कर रहे हैं।
वहीं, कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक के रूप में सांसद प्रदीप कुमार सिंह व एमबीआइटी के अमित कुमार दास अपना बहुमूल्य सहयोग दे रहे हैं। जबकि सह प्रायोजक के रूप में फारबिसगंज के मिथिला पब्लिक स्कूल, महिंद्रा टैक्टर्स, स्वराज टैक्टर्स, गोलछा उद्योग, सीमांचल कंस्ट्रक्शन, जय माता दी कंस्ट्रक्शन, बाग्रमती कंस्ट्रक्शन, युवा नेता रणजीत यादव आदि आयोजन के साथ जुड़ गये हैं। इसके अलावा जोगबनी के एनजीओ स्नेहा वेलफेयर सोसाइटी, स्काटिश पब्लिक स्कूल, मुखिया बबलू, एप प्रमुख शमशाद, एनजीओ की रत्नमाला देवी, सन साइन पब्लिक स्कूल, मिलन चाय, गर्ल्स आइडियल एकेडमी, निशां गैस, इम्तियाज आलम आदि भी इस महती साहित्य यज्ञ के प्रायोजन में शामिल हैं। वहीं, रविवार को गणेश ट्रेडर्स, फारबिसगंज के सोनालिका ट्रैक्टर्स, प्रमुख अशोक विश्वास व अररिया के होटल एवरग्रीन सहित कुछ अन्य संस्थानों ने प्रायोजक के रूप में अपनी सहभागिता दर्ज करवायी है। राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में अररिया जिले के कई प्रमुख साहित्य सेवियों को भी सम्मानित किया जायेगा।
इनमें प्रसिद्ध व्यंग्यकार प्रो. कमला प्रसाद बेखबर, रहबान अली राकेश, बसंत कुमार राय, राज राघव, हारुण रसीद गाफिल, कर्नल अजीत दत्त, भोला पंडित प्रणयी, जुबैरुल हसन गाफिल, रजी हैदर अंजुम व अनवरी खातून व अन्य शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment