अररिया : नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन अररिया नगर परिषद से कुल सात प्रत्याशियों ने जबकि फारबिसगंज नगर परिषद से पांच अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया। अररिया से संसू के अनुसार अररिया नगर परिषद के निर्वाची पदाधिकारी बुद्ध प्रकाश ने बताया कि बुधवार को वार्ड नं. 4 से धनराज सिंह, वार्ड नं. 7 से बेबी देवी, वार्ड नं. 8 से रंजीत कुमार दास, वार्ड नं. 15 से अजय कुमार यादव, वार्ड नं. 22 से टुबलु दास गुप्ता, वार्ड नं. 23 से ममता जायसवाल तथा वार्ड न. 25 से मीर शाहजादुर्रहमान ने नामांकन वापस लिया है। श्री प्रकाश ने बताया कि इससे पहले शनिवार को वार्ड नं. 29 से रूमाना प्रवीण ने नाम वापस लिया है।
फारबिसगंज से जासं के अनुसार नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन वापसी के अंतिम दिन बुधवार को फारबिसगंज नगर परिषद से पांच अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसमें वार्ड संख्या एक से रेखा देवी, वार्ड सं. ग्यारह से शरमद अंसारी, वार्ड सं. 17 से मनोहर गौतम तथा शांता अग्रवाल एवं वार्ड सं. 21 से रौशन आरा शामिल हैं। नाम वापसी के बाद फारबिसगंज नगर परिषद के 25 वार्डो में कुल 108 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये हैं। वहीं जोगबनी नगर पंचायत से एक भी नामांकन वापस नहीं हुआ जिसके बाद कुल 90 प्रत्याशी चुनाव में डटे हैं।
0 comments:
Post a Comment