Wednesday, May 2, 2012

आग से दो बहने झुलसी


फारबिसगंज(अररिया) :  रमई पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी मो. रिजवान की दो लड़कियां छह वर्षीय शायरा खातून, तीन वर्षीय गुलआफसा खातून सोमवार की रात मच्छरदानी में आग लग जाने से बुरी तरह झुलस गयी। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। मच्छरदानी में आग कैसे लगी पता नहीं चल सका।

0 comments:

Post a Comment