Saturday, May 5, 2012

एमडीएम योजना में फर्जी उपस्थिति से लग रहा चूना

बथनाहा (अररिया) : विद्यालयों में सरकारी राशि की लूट को रोकने के लिए सरकार नित्य नए नियम बना रही है। मगर बावजूद इसके विद्यालयों में सरकारी राशि की लूट का सिलसिला रुकता नजर नही आ रहा है। विद्यालयों से विकास योजना राशि की लूट एवं एमडीएम में घोटाले के मामले प्राय: उजागर होते रहते हैं। इस सिलसिले में गुरुवार को नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत सोनापुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पथरदेवा में भी विशिस के अध्यक्ष एवं ग्रामीणों के द्वारा जब जांच किया गया तब प्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम में फर्जी उपस्थिति बनाकर सरकार को चुना लगाए जाने सहित कई मामलों में अनियमितता बरतने की बात सामने आयी। ग्रामीणों के बुलाने पर जब संवाददाता विद्यालय में पहुंचे तो पाया कि उपस्थिति पंजी में दर्ज 200 छात्र के स्थान पर विद्यालय में मात्र 173 छात्र हीं उपस्थित हैं। इसके अलावा विशिस के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर एवं ग्रामीण राज किशोर यादव, शुशील ठाकुर, योगानंद मेहता, नरेश यादव, विजय यादव आदि ने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा विशिस एवं शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन भी नही किया जाता है। इतना ही नहीं कभी किसी को कोई जानकारी भी नही दी जाती है तथा विद्यालय के निर्माणाधीन भवन में काफी अनियमितता बरती गयी है। दिनेश ठाकुर ने बताया कि भवन निर्माण से पूर्व प्रधानाध्यापक द्वारा निर्माण मद की राशि का उठाव कर लिया था। इसके अलावे मीनू में गुरुवार को हरी सब्जी के स्थान पर आलू की सब्जी बच्चों को खिलाया गया। इस बाबत विशिस के अध्यक्ष ने कहा कि इसकी सूचना डीईओ अररिया एवं एमडीएम प्रभारी को दे दी गयी है। इधर एमडीएम प्रभारी रविन्द्र राम ने दूरभाष पर बताया कि मामले की विभागीय जांच करायी जायेगी।

0 comments:

Post a Comment