फारबिसगंज (अररिया) : नये बिहार की चमक को बिहार के एनआरआई देश से बाहर आस्ट्रेलिया में बिखेर रहे हैं। भारतीय मूल के एनआरआई अमित कुमार दास ने इस सपने को साकार कर दिखाया है। अपने गांव और माटी से लगाव के कारण ही वे अब बिहार के फारबिसगंज में अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंजीनियरिंग कालेज, स्कूल खोलने जा रहे हैं। श्री दास ने सिडनी में पिछले दिनों धूमधाम से समारोह पूर्वक बिहार दिवस को मनाया जिसमें बड़ी संख्या में बिहार की माटी से जुड़े एनआरआई शामिल हुए। वहां आस्ट्रेलियाई लोगों ने बिहार के नये रूप को जाना। बिहार दिवस के रंग में यहां के लोग जब डूबे थे, उसी समय आस्ट्रेलिया में भी बिहार दिवस की गूंज जोर-शोर से सुनाई पड़ रही थी। बिहार से आस्ट्रेलिया जाकर बस गए बिहारी बंधुओं ने इस मौके को नही गंवाया और उत्सवी माहौल में बिहार की माटी की खूशबू को अनुभव किया। बिहार के फारबिसगंज अनुमंडल के मिरदौल गांव के मूल निवासी स्वर्गीय मोती बाबू के पुत्र अमित कुमार दास पिछले कई वर्षो से आस्ट्रेलिया में बसे है। लेकिन अब वे माटी का कर्ज चुकाने में लगे है। करीब 33 वर्षीय युवा उद्यमी श्री दास फारबिसगंज में सवा सौ करोड़ की लागत वाली अंतराष्ट्रीय स्तर की एमबीआईटी इंजीनियर कालेज स्थापित करने जा रहे है जिसका निर्माण कार्य जारी है। अपनी माटी से लगाव के कारण ही वे उच्च स्तरीय इंजीनियरिंग कालेज के लिए बड़े जगहों को छोड़ बिहार के फारबिसगंज जैसे पिछड़े इलाके को पसंद किया। श्री दास बताते है कि वह सिर्फ इंजीनियर कालेज का नही रहेगा बल्कि भारत ही नही विश्व स्तरीय तकनीकी शोध केन्द्र बनेगा। जिसका फायदा देश और राज्य को भी मिलेगा। इसके अलावा फारबिसगंज एवं मिरदौल गांव में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्कूल शीघ्र खुलेगा। जिसमें गरीब और किसानों के बच्चों को प्राथमिकता मिलेगी।
श्री दास के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोजगार आदि से राज्य की पहचान बढ़ेगी जिससे काफी संख्या में एनआरआई बिहार में निवेश करेंगे। हालांकि एनआरआई में बिहार में निवेश को लेकर उत्सुकता है जो आस्ट्रेलिया में भी महसूस की जाती है। श्री दास बताते है कि वे अपने गांव, समाज और राज्य के लिए कुछ बेहतर करने की इच्छा लेकर बदले बिहार में लौटे है। जबकि 21वें सदी में भारत को तकनीकी रिसर्च एण्ड डेवलमेंट के आधार पर टैलेंट हब बनेगा। श्री दास बिहार फाउंडेशन आस्ट्रेलिया चैप्टर के फाउंडर सेक्रेटरी सहित आईसाफ्ट ग्रुप, आईएसटी ग्रुप, इनोटेक ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन तथा एआईबीएम के कार्यकारी मेंबर हैं। आस्ट्रेलिया में रहते हुए बिहार के विकास की योजना बना रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment