Sunday, April 29, 2012

प्रधानाध्यापक की हत्या पर शोक सभा



जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के बीआरसी भवन में प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गयी। सभा के दौरान बुधवार को इसरवा के प्रधानाध्यापक सूर्यानंद यादव एवं प्राथमिक विद्यालय मड़वा टोला लोखड़िया के प्रधानाध्यापक मु. निजामुद्दीन की निर्मम हत्या को ले मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया। इससे पूर्व शोक सभा में उपस्थित शिक्षकों ने हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी मृत शिक्षकों के आश्रितों की नियुक्ति, उचित मुआवजा राशि एवं शिक्षकों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की गयी। इस दौरान शिक्षकों ने मृतक के परिजनों के साथ सहानुभूति पूर्ण व्यवहार किये जाने का भी प्रस्ताव लिया गया। सभा में बीआरपी शम्स जमाल, शमीम अख्तर, एमए माहिर, मोजीबुर्रहमान, जुनैद, जहान्वी देवी, मु. मुर्तजा, वदुरा खातून, वीरेन्द्र यादव, ममता कुमारी, मुजाहिद विशिस के सचिव मोहसिन सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

1 comment:

  1. SO SAD ISHWAR IN SAMAJ SEWAKON KI AATMA KO SHANTI DE JAY HIND JAY ARARIA

    ReplyDelete