अररिया : आगामी चुनाव को लेकर अररिया नगर अररिया के विभिन्न वार्डो के लिए प्रकाशित नए मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी है। त्रुटिपूर्ण सूची को लेकर मतदाता के साथ-साथ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की भी परेशानी बढ़ गई है। निवासी किसी वार्ड के हैं तो नाम किसी दूसरे वार्ड के मतदाता सूची में। प्रशासनिक लापरवाही के कारण इस त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची को लेकर वार्ड वासियों में भारी नाराजगी है। वार्ड नं.19 आजाद नगर के लगभग 50 मतदाता का नाम वार्ड नं. 20 के मतदाता सूची में शामिल कर दिया गया है। जो पिछले 20-25 वर्षो से आजाद नगर वार्ड नं. 19 के मतदाता थे अचानक उनका नाम बदल कर वार्ड नं. 20 में कर दिया गया है। दिलचस्प पहलू तो यह है कि पति वार्ड नं. 19 एवं पत्नी को वार्ड नं. 20 का मतदाता बना दिया गया है। वार्ड नं. 19 के स्थाई निवासी असरार अहमद, अफसाना परवीन, सालेहा खातुन, इम्तियाज अहमद, मो. एकबाल समेत 50 लोगों का नाम वार्ड नं. 20 में अंकित किया गया। ऐसा ही मामला वार्ड नं. 26 में भी प्रकाश में आया है। यहां लगभग 40 मतदाताओं का नाम अगल-बगल के वार्ड नं. 25, 27 एवं 28 में अंकित किया गया है। इस त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची की शिकायत वार्ड वासी ने लिखित रूप से अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी से कर इसमें चुनाव से पूर्व सुधार करने की मांग की है। ताकि अपने वार्ड में मतदाता के रूप ले चुनाव में भाग ले सके।
0 comments:
Post a Comment