Wednesday, May 2, 2012

न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता


अररिया : बिहार स्टेट बार काउंसिल, पटना के निर्देश पर बुधवार को अररिया के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे। जिस कारण कोर्ट परिसर में विरानगी छायी रही।
अररिया के जिला बार एसोसिएशन तथा जिला अधिवक्ता संघ के करीब छह सौ अधिवक्ता बुधवार को कचहरी तो पहुंचे परंतु वे लोग न्यायिक कार्य रहे। ज्ञात हो कि सीतामढ़ी में एक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा अधिवक्ता के साथ किये गये दु‌र्व्यवहार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने यह निर्णय लिया है। अधिवक्ताओं ने घटना की घोर निंदा की तथा इसे अराजक कार्य व्यवस्था की संज्ञा दी। अधिवक्ताओं ने अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुए न्यायिक कार्य से अलग रहे। वहीं महासचिव अमर कुमार ने कहा कि अररिया के अधिवक्ता हर अनैतिक कार्य व्यवस्था के विरोध में एकजुट हैं।

0 comments:

Post a Comment