Wednesday, May 2, 2012

अब ग्रामीण उठा सकेंगे एंबुलेंस सेवा का लाभ


अररिया : अब सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी सरकारी एंबुलेंस सेवा का लाभ मुफ्त में उठा सकेंगे। सरकार से प्राप्त नौ वातानुकुलित जीवन रक्षक एंबुलेंस वाहन को सिविल सर्जन डा. हुस्नआरा वहाज ने हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों के लिए रवाना किया। विभाग द्वारा प्राप्त नौ एंबुलेंस सभी नौ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक सीमित रहेगा। इस संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति के प्रबंधक रेहान अशरफ ने बताया कि एंबुलेंस सेवा पीएचसी केन्द्रित ही है। परंतु अगर जटिल बीमारी से ग्रस्त मरीज है तो चिकित्सक की सलाह पर उसे रेफरल अस्पताल तक पहुंचाया जायेगा।
श्री अशरफ ने बताया कि एंबुलेंस की सेवा के लिए टाल फ्री नं. 102 डायल करना होगा तथा नाम व पता बताना अनिवार्य है।
श्री अशरफ के अनुसार सरकारी अस्पताल द्वारा प्रमाणित गर्भवती महिला, जच्चा बच्चा कार्ड धारी महिला के नवजात शिशु दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति, बीपीएल प्रमाण पत्र धारी व्यक्ति मरीज, कालाजार प्रमाणित मरीजों के अतिरिक्त उम्र सत्यापित वाले वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क पीएचसी तक पहुंचाया जायेगा। जबकि इसके अतिरिक्त अन्य लोगों को इस वातानुकुलित एंबुलेंस की सेवा के लिए 9 रु. प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करना होगा। इस वाहन में आक्सीजन सिलींडर, थार्मामीटर, ब्लड डोनेशन सिस्टम, 20 प्रकार की दवाईयां, दो टैक्नीशीयन सहित कई सुविधा प्राप्त है। वाहन रवानगी मौके पर डा. मो. मोईज, डा. जेएन माथुर, डीपीएम एड्स अखिलेश कुमार, अरूमेन्द झा, सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment