Saturday, May 5, 2012

हटाये गये सांसद के हाउस गार्ड

अररिया : अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के आवास पर तैनात आधा दर्जन से अधिक गार्ड को एसपी ने वापस कर लिया है। वापस लिये गये गार्डो को तत्काल पुलिस केन्द्र में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में एसपी ने बताया कि हाउस गार्ड की वापसी आगामी नगर पालिका चुनाव को देखते हुये लिया गया है। लेकिन सांसद के बाडी गार्ड में प्रतिनियुक्त जवान बने रहेंगे। एसपी ने बताया कि किसी भी मंत्री को छोड़कर सांसद या विधायक को हाउस गार्ड रखने का प्रावधान नही है। लेकिन किसी खतरे की आशंका हो तो उस परिस्थिति में अतिरिक्त गार्ड मुहैया करायी जाती है।

0 comments:

Post a Comment