भरगामा (अररिया) : भरगामा थाना क्षेत्र के चाम टोला मानुलह पट्टी में बुधवार को लगी आग में तीन परिवारों के छह घर तथा हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। अग्निपीड़ितों में सज्जाद मियां, रज्जाक मियां व मो. कुद्दुस आदि शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आग दिन के करीब दो बजे कुद्दुस मियां के घर से उठी और देखते ही देखते सज्जाद व रज्जाक समेत करीब छह घर राख हो गये। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन घर में रखे हजारों की संपत्ति को बचा पाने में ग्रामीण अंतत: नकाम रहे। अग्निपीड़ितों में मो. कुद्दुस के पुत्री संगिता खातुन की शादी के लिए रखे सामान भी जल गये। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय जिप सदस्य मुश्ताक खान, पंचायत समिति सदस्य शितांशु शेखर, पिंटू तथा स्थानीय मुखिया ने भी घटना स्थल पर पहुंच अग्निपीड़ितों से भेंट की तथा सहायता उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की।
0 comments:
Post a Comment