Tuesday, May 1, 2012

श्रीविधि तकनीक को लेकर कार्यशाला

अररिया : कृषि की श्रीविधि तकनीक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय स्थित टाउनहाल में सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कृषि निदेशक अरविंद सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक नरेन्द्र सिंह, उपनिदेशक सह जिला उद्यान पदाधिकारी अनिल यादव, कृषि वैज्ञानिक डा. अशोक कुमार, डा. जावेद आदि ने गेहूं व धान के अधिक उपज के लिए किसानों को श्रीविधि तकनीक अपनाने की अपील की। कार्यशाला के दौरान एसडब्लूआई विधि से गेहूं की खेती का नमूना रघुनंदन प्रसाद द्वारा प्रदर्शित किया गया। कार्यशाल में जिले के एसएमएस कृषि पदाधिकारी तथा किसान गण उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment