कुर्साकांटा (अररिया) : ग्रामीण बाल एवं मानव विकास समिति अररिया एवं लोक प्रगति सेवा संस्थान शाखा जागीर महेशखूंट के तत्वावधान में मंगलवार को मजदूर दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गयी। लक्ष्मीपुर पंचायत के आवासीय सेतु पाठ्यक्रम विद्यालय के बच्चों द्वारा यह रैली निकाली गयी। केन्द्र प्रभारी बसंत कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। लोक प्रगति सेवा संस्थान के सचिव मीरा देवी ने इस मौके पर कहा कि देश में सरकार द्वारा विभिन्न नियोजनों के लिए निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दिलाने के लिए प्रखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक श्रम पदाधिकारी बहाल किये गये हैं जहां कम मजदूरी मामले में श्रमिक अपनी शिकायतें एवं समस्याओं से उन्हें अवगत करा सकते हैं। जांचोपरांत श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा दावा पत्र एवं अभियोजन की कार्यवाही की जाती है।
इस रैली में बच्चों ने उचित मजदूरी भुगतान हेतु विभिन्न नारा देते हुए बैनर पोस्टर हाथों में लिये गांव के कई चक्कर लगाये। मौके पर उमानंद सिंह, बाबूलाल सिंह, नवीन कुमार यादव, संजय झा, श्रवण यादव, नक्षत्र सादा, प्रीति लाल, सुबोध, सुरेन्द्र कुमार, दिलीप आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment