जोकीहाट(अररिया) : मौसम का मिजाज गर्म होते ही आग ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सोमवार की रात प्रखंड के गैरकी पंचायत के बहरदार टोला में वीरेन्द्र बहरदार के घर से उठी आग ने लगभग एक दर्जन घर को जलाकर खाक कर दिया। इस घटना में करीब डेढ़ दर्जन मवेशी, 40 क्विंटल अनाज व नकदी सामान सहित पांच लाख की संपत्ति नष्ट हो गयी। अग्नि पीड़ितों में वीरेन्द्र बहरदार, वीरेन्द्र, चतुरानंद, गुलाई, संतलाल मकाई, अंतलाल, शिवानंद, जीवन, मोसोमात उर्मिला आदि शामिल हैं। नीरेन्द्र, संतलाल व गुलाई का बक्शा में रखा नकदी रूपया भी जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें काफी तेज थी। देखते ही देखते उक्त लोगों के घरों को चपेट में ले लिया। गांव वालों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया अन्यथा और भी कई घर तबाह हो जाते। ग्रामीणों में सूर्यानंद यादव, अरशद, आफाक आदि ने जिला प्रशासन से अग्नि पीड़ितों को राहत व इंदिरा आवास देने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment