Wednesday, May 2, 2012

वैन की ठोकर से महिला की मौत

कुर्साकांटा (अररिया) : जमुवा-खमगड़ा सड़क स्थित आरसीसी पुल के निकट वैन की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी है। डुमरिया गांव स्थित अपनी बहन के यहां से लौट रही हलधरा महेशखूंट निवासी जगदीश यादव की पत्‍‌नी निर्मला देवी को एक वैन ने ठोकर मार दी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी। ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल निर्मला को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। इधर पंचायत के मुखिया अरुण यादव ने कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत मृतका के परिजनों को 1500 रुपये तत्काल उपलब्ध कराया है। इस घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया है।

0 comments:

Post a Comment