Saturday, May 5, 2012

विभिन्न समस्याओं को ले सरपंच संघ ने की बैठक

अररिया : प्रखंड मुख्यालय परिसर में विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को सरपंच संघ ने एक बैठक आयोजित की। बैठक में मौजूद सरपंचों ने ग्राम कचहरी नही रहने के कारण हो रही कठिनाई दलपति की कमी, रक्षा दल का अभाव की समस्या उठाई। बैठक में सरपंचों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आगामी 5 मई को अररिया से पटना रवाना होंगे। घटना में विशाल रैली प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे। बैठक में फैयाज आलम, निक्की सिंह, रईस उद्दीन, इलियास, श्याम देव मंडल, मोती देवी, रामानंद मंडल आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment