फारबिसगंज (अररिया), : जाली नोट एवं हथियारों के साथ बरामद यूएसए मेड महीन बुरादा वाली संदिग्ध विस्फोट पदार्थ आखिर क्या है? होमियोपैथ की दवा वाली छोटी शीशी की तरह हीं यह भी छोटी शीशी है। जिसमें 0.6 एमएम का महीन दाना भरा हुआ है। शीशी पर चिपके कागज पर प्वाइंट ट्रिपिंग मैटेरियल, सेफर कंपनी द्वारा उत्पादित, मेड इन यूएसए छपा है। शीशी मजबूती से सील किया गया है। एसपी शिवदीप लांडे ने इसे संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ होने की संभावना व्यक्त करते हुए इसे एसएफएल जांच हेतु भेजने की बात कही है। जाली नोट के कारोबारी के पास से इस प्रकार के संदिग्ध सामान की बरामदगी कई तरह के संदेह उत्पन्न कर दिया है।
0 comments:
Post a Comment