अररिया : आगामी नगर पालिका चुनाव को देखते हुये प्रशासन शस्त्रों का सत्यापन करना शुरू कर दिया है। आगामी 5 मई तक निर्धारित कार्यक्रम गुरुवार से नगर थाना में सत्यापन का कार्य शुरू हुआ। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अररिया प्रखंड के बीडीओ नागेन्द्र पासवान की अध्यक्षता में अब तक दो दर्जन शस्त्र धारियों ने अपने-अपने शस्त्र का सत्यापन करवाये। मौके पर बीडीओ ने बताया कि यह कार्य बीते बुधवार से ही शुरू होना था, लेकिन किसी कारण वश यह एक दिन बाद शुरू हुई है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि होने तक जो लोग अपने शस्त्र का सत्यापन नहीं करायेंगे उनकी सूची प्रशासन को सौंपी जायेगी।
0 comments:
Post a Comment