अररिया : व्यवहार न्यायालय अररिया में पदस्थापित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम उमेश चन्द्र मिश्रा गुरुवार को विरमित हो गये तथा उन्होंने अपना प्रभार स्थानीय फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम के न्यायाधीश राधे श्याम सिंह को सौंप दिया।
ज्ञात हो कि एडीजे श्री मिश्रा का पदोन्नति फैमली कोर्ट में जज के रूप में हो चुकी है। वही अब अररिया में एडीजे के दोनों सृजित पद रिक्त हो गये हैं।
0 comments:
Post a Comment