Monday, April 30, 2012

कपड़ा दुकान में आग लगने से हजारों की क्षति


फारबिसगंज (अररिया) : स्थानीय सदर रोड स्थित अनूप वस्त्रालय के समीप पुरानी गोदाम में शनिवार की रात अचानक आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी लेकिन वह नाकाम रही। बाद में सूचना मिलते ही दमकल के पहुंचने के लगभग तीन घंटे के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार जिस गोदाम में आग लगी वह कोलकाता निवासी नारायण चंद्र बोयड़ा का है तथा इसकी देखभाल अनुप कुमार बोयड़ा करते है। बताया जाता है कि आग सेगोदाम में रहने वाले अनूप वस्त्रालय के कर्मी महथावा निवासी खेलानंद झा उर्फ पंडित जी के 35 हजार रुपये नगद, वस्त्र, टेलर मास्टर बसीर अहमद की तीन सिलाई मशीन सहित ग्राहकों के 20 हजार रुपये के कपड़े, 5 हजार का मच्छर दानी एवं प्रकाश नाम के एक ड्राइवर का टीवी, कपड़ा सहित 30 से 35 हजार रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी। वहीं आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय युवकों में पंकज कुमार भगत, दीपक कुमार, इम्तियाज सहित दर्जनों लोगों ने जी-जान से प्रयास की। फारबिसगंज थाना पुलिस भी स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।

0 comments:

Post a Comment