रेणुग्राम(अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत अंतर्गत प्रावि. आदिवासी टोला गोलाबाड़ी मधुरा में बाल संसद का गठन किया गया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधान राजीव रंजन ने बताया कि बाल संसद के प्रधानमंत्री के रूप में प्रीतम कुमार, शिक्षा मंत्री शिकेन कुमार सहित अन्य मंत्रियों का चयन किया गया। वहीं मीना मंत्री के रूप में गीता कुमारी का मनोनयन किया गया। मौके पर मुखिया उपेन्द्र सोरेन, शिक्षक रूपेश रमण, मुंशी मरांडी, मंजुला देवी, रामू सोरेन आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment