रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के आदिवासी टोला गोलाबाड़ी मधुरा में आयोजित दो दिवसीय हापड़ाम पर्व नाई गाडा संदेश यात्रा कार्यक्रम शनिवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर आदिवासी समुदाय के बंगाल, झारखंड, नेपाल आदि जगहों से आए संत महात्माओं ने भाग लिया। इस अवसर पर संथाल समाज के 12 गोत्रों के साथ महापुरुष सिद्धो कान्हो, चांद भैरब, जितु हेम्ब्रम चुडगा मुर्मू, विरसा मुण्डा आदि महापुरुषों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर गोलाबाड़ी में सिद्धो कान्हो आदि महापुरुषों की प्रतिमा भी बनाई गई है। जहां सैकड़ों आदिवासियों ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सत्संग, प्रवचन कार्यक्रम के साथ-साथ हवन का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय संथाल समाज के प्रमुख प्रचारक उर्फ सोसरिया गडित गंगा प्रसाद मुर्मू, गुरु माता रेखा हेम्ब्रम (बंगाल), संत सूर्य नारायण हेम्ब्रम, मारबाड़ी हांसदा, सोमाय हेंब्रम (झारखंड), गणेश हांसदा जलपाईगुड़ी, नारायण सोरेन (किसनगंज), रेठा मुर्मू नेपाल आदि ने भाग लिया। वहीं कार्यक्रम के आयोजन में मुखिया उपेन्द्र सोरेन, शिबू हेब्रम, साहब राम किस्कु, लखन बाबा, रामू बाबा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। ज्ञात हो कि आदिवासी समाज के महापुरुषों की याद में यह पर्व मनाया जाता है।
0 comments:
Post a Comment