Sunday, April 29, 2012

कराटे चैम्पियनशिप में भाग लेने खिलाड़ियों का दल पटना रवाना



भरगामा(अररिया) : अखिल भारतीय कराटे चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भरगामा से खिलाड़ियों की टीम शनिवार को पटना के लिए रवाना हुई। राजकीय मध्य विद्यालय महथावा में प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु एवं भाजपा के युवा प्रखंड अध्यक्ष रघुनंदन साह ने टीम को झंडी दिखाकर पटना के लिए रवाना किया। 21 सदस्यीय टीम के कोच मो. रजाबुल ब्ले बेल्ट 2 डाउन ने जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ियों में गोल्ड मेडलिस्ट सुचिता कुमारी, सोनी, नाजिया, रिंकी, अंजू, रीमा, रूबी, रूपा, प्रतिमा, मधु, लाली, आरती, किरण, साक्षी, विकास, चंदन, पप्पू, छोटू, हिमांशु, प्रियांशु व जयप्रकाश थे। साथ में ब्लैक बेल्ट राजबल्लभ शर्मा व मु. मुश्ताक भी थे। प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु संग भाजपा कार्यकर्ता रघुनंदन साह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए सफलता की कामना की। उन्होंने कहा कि भरगामा जैसे पिछड़े इलाकों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। मौके पर पंचायत के मुखिया मिथिलेश राय, पैक्स अध्यक्ष सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव, शोभाकांत झा, संकुल समन्वयक, अरूण कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment