Saturday, December 3, 2011

भरगामा बैंक लूट: बदमाशों ने की थी 15 लाख की रैकी

अररिया : भरगामा प्रखंड के बैंक आफ बड़ौदा शाखा रघुनाथपुर में अपराधियों ने 15 लाख रुपयों की लूट की मंशा से धावा बोला था। लेकिन वे 9.54 लाख रुपये ही लूट पाये। लूटी गयी राशि में एक लाख रुपये के फटे नोट भी शामिल हैं। यह खुलासा शुक्रवार को घटना में शामिल अपराध कर्मी अचरा निवासी पप्पू कुमार यादव ने पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे के समक्ष किया है। बैंक लूट कांड का खुलासा करते हुए गिरफ्तार बदमाश पवन कुमार उर्फ पप्पू यादव ने पुलिस के समक्ष बताया कि कांड को अंजाम देने से पूर्व स्थानीय सूचक ने बैंक में 15 लाख रुपये होने की जानकारी दी थी। जब तक वे लोग धावा बोलते तब तक बैंक कर्मियों द्वारा करीब साढ़े पांच लाख रुपये आंगनबाड़ी केन्द्र कर्मियों के बीच वितरित हो चुकी थी। बदमाश ने यह भी खुलासा किया कि घटना में कुल 3 मोटर साइकिल पर सवार 6 अपराध कर्मियों ने धावा बोला था। धावा बोलने के दस मिनट पूर्व ही दो मोटर साइकिल पर सवार उनके सदस्यों ने बैंक के माहौल को परखा। जब उसके सदस्य ने हरी झंडी दी तो शेष सदस्य भी वहां पहुंच गये। बैंक पहुंचते ही बदमाशों ने ग्राहकों को अंदर कर बाहर से ग्रिल लगा दी। इसके बाद उनके तीन सदस्य कैश रूम तक पहुंच गए और कर्मियों को कब्जे में लेकर सभी राशि लूट ली। एसपी के समक्ष अपराधी ने यह भी खुलासा किया कि लूट कांड में बंटी यादव तीन कारबाईन लेकर पहुंचा था। जबकि तीन के पास देशी पिस्तौल थी। उसने यह भी बताया कि लूट की रकम में उसे व अनिल को 35-35 हजार रुपये दिये गये थे। जबकि दो अन्य साथियों को एक-एक लाख रुपये मिले। एक-एक लाख पाने वाले साथी घटना के दिन हीं नेपाल भागने में सफल रहे। शेष रकम बंटी यादव ने स्वयं रखी थी। इस रकम में एक लाख रुपये का फटा नोट भी शामिल है। पप्पू ने खुलासा किया कि गिरोह के सरगना बंटी यादव पुलिस की बढ़ती सक्रियता को देखकर ही छातापुर लूट कांड के एक मामले में सुपौल न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया है। ताकि वह लूटी गई रकम को भी आसानी से पचा सके।

0 comments:

Post a Comment