Tuesday, November 29, 2011

पीडीएस व एमडीएम गड़बड़ी के खिलाफ चलेगा अभियान

अररिया : अगर कोई डीलर अनाज व तेल का नियमित उठाव व वितरण नही कर रहे हैं तथा गरीब उपभोक्ताओं से अधिक राशि लेकर कम अनाज दे रहे हैं तो उनकी खैर नहीं। जिला प्रशासन का आपरेशन जांच अभियान दिसंबर माह में पीडीएस के लिए ही चलाया जायेगा। इस बात का संकेत जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दिया। उन्होंने कहा है कि दिसंबर माह में पीडीएस के अतिरिक्त एमडीएम की व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा। लेकिन इससे पूर्व डीएम ने एमडीएम प्रभारी को योजना संचालन में व्याप्त समस्या, गड़बड़ी को चिन्हित करने का निर्देश दिया। पीडीएस जांच के संबंध में डीएम श्री सरवणन ने कहा कि जांच फारबिसगंज अनुमंडल के प्रखंडों से शुरू किया जायेगा। एक साथ अधिकारियों की टीम गांव-गांव जाकर जविप्र दुकान की जांच करेगी तथा वहां देखरेख में खाद्यान्न वितरण कराया जायेगा। डीएम ने यह भी बताया कि इस दौरान अधिकारी गांव के लोगों से समस्या संबंधी शिकायतें भी प्राप्त करेंगे। शुक्रवार को बैठक में डीएम ने प्रखंड मुख्यालय में आयोजित होने वाले सुशासन विकास शिविर की तैयारियों की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने शिविर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, डीसी बिल आदि का भी निपटारा करने का निर्देश दिया। डीएम ने बैठक में स्पष्ट किया कि आगामी दिनों में सांसद मद की योजना, बीआरजीएफ योजना तथा विगत तीन वर्षो में नगर निकायों के विकास कार्यो की जांच करायी जायेगी। इस मौके पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment