Saturday, December 3, 2011

काकन में दो दिवसीय जलसा संपन्न


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के काकन चौक पर गुरुवार की रात्रि दो दिवसीय जलसा दारूल उलूम बहादुरगंज के नाजिम अनवार आलम की अध्यक्षता में संपन्न हो गया। जलसे में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनवार आलम साहब ने कहा इस्लाम के अनुसार इंसानी हकूक व उसके अहमियत की पहचान होनी चाहिए। इस्लामी पद्धति के तहत मियां-बीबी के बीच समानता व पर्दा आवश्यक है। मंच संचालक कारी नियाज ने कहा कि इस्लाम में शराब व सूद हराम है। जलसे में मुस्लिम विद्वानों ने समाज सुधार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किये। जलसे को संबोधित करने वालों में मुफ्ती तबारक हुसैन, मुफ्ती रिफाकत हुसैन, मो. अबुजर, अली मुद्दीन, नसीमुद्दीन, मो. इसहाक आदि शामिल हैं।
जलसे का आयोजन मुन्तजमीन कमेटी कासिमी जामे मस्जिद काकन की ओर से किया गया। जलसे में काकन, तारण, बगडहरा, धोबनियां, मटियारी, काशीबाड़ी, सिसौना, गिरदा, डूबा, फर्साडांगी आदि गांव से लोगों ने शिरकत की।

0 comments:

Post a Comment