Saturday, December 3, 2011

शिविर लगाकर बांटी जायेगी इंदिरा आवास की राशि

अररिया : शनिवार को डीएम कार्यालय कक्ष में जिले के आला अधिकारियों की बैठक बुलाई गयी। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने की। इस महत्वपूर्ण बैठक में इंदिरा आवास योजना से लेकर आरटीपीएस तक पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में डीएम श्री सरवणन ने कहा कि इंदिरा आवास योजना का द्वितीय किस्त भी अब शिविर लगाकर बांटा जायेगा। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को अररिया के चातर पंचायत में निरीक्षण के दौरा लाभार्थियों ने कई शिकायतें की। इसलिए प्रखंड कार्यालय कर्मी का मनमानी व दलाल की सक्रियता को रोकने के लिए ऐसा तरकीब अपनाया गया है। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा अनुसूचित जनजातियों के विकास हेतु जनजाति विकास योजना के तहत भाड़ा एवं पीटीजीएस के क्रियान्वयन के बारे में प्लान तैयार किया। डीएम श्री सरवणन ने कहा कि इन योजना के लिए सभी वरीय उप समाहत्र्ता पुराने योजना का निरीक्षण नौ दिसंबर तक कर 15 दिसंबर तक प्राक्कलन बनावाकर प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर से पूर्व इन योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू कराया जायेगा। विशेष अंगीभूत योजना की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि लाभार्थी से 12 दिसंबर को आवेदन प्राप्त किया जायेगा। 14 दिसंबर को बैंक में आवेदन भेजकर स्वीकृत कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना का पासबुक 27 दिसंबर को शिविर में बांटा जायेगा। उन्होंने डीडब्लूओ को इस योजना का उपयोगिता 29 दिसंबर को भेजने का सख्त निर्देश दिया गया। इस मौके पर प्रभारी डीडीसी जफर रकीब, एसडीओ डा. विनोद कुमार, जीडी सिंह, पीएचईडी के ईई अशोक कुमार, डीपीओ सीपी सिंह, वरीय उप समाहत्र्ता संजय कुमार, बुद्ध प्रकाश, कैय्युम अंसारी, रंजन चौहान आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment