Thursday, December 1, 2011

तीन दिवसीय विकलांग शिविर संपन्न

नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय में विगत तीन दिनों से चल रहे विकलांग शिविर का गुरुवार को समापन हो गया। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर चल रहे इस तीन दिवसीय शिविर में प्रखंड के हजारों विकलांगों को जांचोपरांत डाक्टरों द्वारा सार्टिफिकेट दिया गया। बीडीओ जागो दास ने बताया इस शिविर में आये विकलांगों से नि:शक्ता पेंशन योजना का फार्म भी भराया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक मो. सईद उज्जमा ने बताया आंगनबाड़ी सेविका द्वारा पोषक क्षेत्र के चयनित विकलांगों की जांच पंचायत वार कांउटर लगाकर पीएचसी प्रभारी डा. एम सिद्दीकी व हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अतहर हुसैन, डा. शालिक आजम द्वारा की गई। इस मौके पर जिला सामाजिक सुरक्षा प्रभारी गोपाल प्रसाद, प्रमुख सुलोचना देवी, सीडीपीओ राजकुमारी देवी, उप्रमुख मनोज यादव, जीपीएस महेन्द्र शर्मा व संबंधित पंचायत के पंचायत सेवक सअनि जवाहर सिंह आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment