Saturday, December 3, 2011

शिक्षक प्रमाणपत्र सत्यापन का मामला खटाई में


नरपतगंज (अररिया) : 2006-2008 के शिक्षक नियोजन में नरपतगंज प्रखंड में जाली अंक पत्र एवं प्रमाण पत्रों पर नियोजित शिक्षकों के खिलाफ अब तक कार्रवाई नही होने से सरकार को लाखों का चूना लग रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 2006 के नियोजन में प्रखंड क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने जाली कागजात के सहारे नौकरी पा ली। कुछ दिन बाद मामला सामने आया। रामघाट पंचायत के एक पंचायत शिक्षक का प्रमाण पत्र जाली होने का मामला प्रकाश में आया। कार्रवाई करने से पहले ही उक्त शिक्षक ने पद से त्याग पत्र दे दिया। लेकिन इस घटना के पश्चात भी विभाग ने पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। तब से अब तक यह कहानी ओझल है। बताया जाता है कई जाली सर्टीफिकेट पर नौकरी पाए शिक्षक प्रधानाध्यापक तक बन बैठे है जो एमडीएम के साथ विद्यालय का भवन बना रहे है। वहीं जाली शारीरिक प्रशिक्षण शिक्षक विद्यालय में छात्रों को पीटी नही कराते देखे जा सकते हैं।
इधर प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षक लगातार रूप से मानदेय का उठाव कर सरकार का लाखों का चूना लगा रहे है। आखिर कब उठेगा धांधली से पर्दा और कौन करेगा इस पर कार्रवाई?

0 comments:

Post a Comment