Saturday, December 3, 2011

आरटीपीएस: जोकीहाट सीओ पर लगा अर्थदंड

अररिया : 15 अगस्त 2011 से जारी लोक सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत दी जाने वाली सेवाओं में विलंब करने वालों पर कार्रवाई की तलवार चलनी शुरू हो गयी है। शनिवार को बैठक के दौरान आरटीपीएस समीक्षा क्रम में पाया गया कि जोकीहाट अंचल में दाखिल खारिज के नौ सो से अधिक मामले लंबित है। दिये गये रिपोर्ट के मुताबिक जोकीहाट में अब तक दाखिल खारिज के 1000 आवेदन प्राप्त हुये, पर निष्पादन मात्र 102 का किया गया। जबकि वहां के सीओ के अनुसार निष्पादन की सं. 498 है। परंतु डीएम एम. सरवणन ने शेष बचे 396 आवेदन के लिए प्रति एक रुपया आवेदन की दर से जोकीहाट सीओ के वेतन से 396 रुपया काटने का निर्देश दिया। जबकि वहां के आईटी सहायक का एक दिन का मानदेय काटने का आदेश हुआ। वहीं जिला आईटी सहायक व संबंधित प्रखंड के वरीय उप समाहत्र्ता के शिकायत पर डीएम ने भरगामा व कुर्साकांटा के कार्यपालक सहायक को 100 रुपया आर्थिक दंड लगाया।

0 comments:

Post a Comment