Tuesday, November 29, 2011

लिंक फेल रहने से बैंक रहे बंद, उपभोक्ता परेशान

फारबिसगंज (अररिया) : शहर के कई बैकों में सोमवार को लिंक फेल रहने से उपभोक्ता परेशान रहे। खासकर ज्योति सिनेमा के समीप स्थित बैंक आफ बड़ौदा का लिंक फेल रहने से बैंक का शटर गिराकर मुख्य द्वार तक बंद कर दिया गया और बाहर में लिंक फेल रहने का बोर्ड भी लगा दिया गया। जिस कारण बैंक के उपभोक्ता घंटों बैंक के बाहर चक्कर लगाते रहे। दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं बंद पड़े बैंक के बाहर घंटों बैठी रही और बैंक के खुलने का इंतजार करती रही है। उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं को सुनने के लिए बैंक के कोई अधिकारी अथवा कर्मचारी बाहर में नहीं दिखे जिसको लेकर बाहर खड़े ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया। कई लोगों ने बताया कि वे लोग दूर-दराज के गांव से बैंक पहुंचे हैं लेकिन बैंक का दरवाजा बंद रहने से उनकी न तो काई सुनने वाला है और न ही कोई काम ही हो पा रहा है। दर्जनों उपभोक्ता यहां से घंटो निराश होने के बाद बिना काम कराए वापस लौट गये। इधर शहर के कुछ अन्य बैंकों में लिंक फेल रहने से बैंक का कामकाज भी प्रभावित हुआ बताया जाता है। वहीं बड़ौदा बैंक के बंद रहने से बैंक का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ ही साथ ही व्यवसायियों के लिये भी समस्या उत्पन्न हो गयी।

0 comments:

Post a Comment