Thursday, December 1, 2011

बरामदे पर चल रहा प्राथमिक विद्यालय

जोकीहाट (अररिया) : राज्य सरकार जहां विद्यालयों के आधारभूत ढांचों के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है बावजूद आज भी कई विद्यालयों को अपना भवन तक नसीब नहीं हो पाया है। प्रखंड क्षेत्र में कई विद्यालय निजी घरों एवं वृक्ष के नीचे संचालित हो रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय अझुवा धोबी टोला भी गांव के एक निजी बरामदे पर संचालित हो रहा है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रूक्मिणी देवी व सहायक शिक्षक शाहंशाह आलम ने बताया कि गांव में कोई भी जमींदार जमीन देना नहीं चाहते हैं। जिस कारण वर्ष 2007 में विद्यालय स्थापित होने के बावजूद अब तक वहां भवन नहीं नसीब हुआ है जिस कारण यहां के छात्र छात्राओं को सालों भर एक मात्र टीन के शेड के नीचे पढ़ना पड़ता है। इस संबंध में पूछने पर सिसौना के पूर्व मुखिया कौसर जिया ने बताया कि जमीन आवंटन के लिए जमींदारों से बात चल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा विभाग के पदाधिकारी आज तक जमीन उपलब्ध कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किये हैं। बुनियादी सुविधाओं के अभाव में छात्र छात्राओं का समुचित विकास असंभव दिख रहा है।

0 comments:

Post a Comment