Sunday, June 17, 2012

ट्रैक्टर ने पांच वर्षीय बच्ची को कुचला


पलासी (अररिया) : पलासी-मालद्वार पथ पर शनिवार को गोपालनगर के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक पांच वर्षीय बच्ची रूकसन पिता ईसराइल की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। वहीं ट्रैक्टर चालक भाग निकलने में सफल रहा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पूर्वाह्न आयशर ट्रैक्टर बीआर 11 के 286 पलासी से मालद्वार की ओर जा रही थी कि गोपालनगर के समीप सड़क पार करने के क्रम में रूकसन ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। वहीं घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। इस क्रम में आक्रोशित भीड़ उचित कार्यवाई की मांग कर रहे थे। इस बाबत थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि इसकी सूचना थाना को नही है।

0 comments:

Post a Comment