Sunday, June 17, 2012

डीईओ व शिक्षक संघ के बीच वार्ता विफल, धरना प्रदर्शन 18 को


अररिया : प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी अंचल व अनुमंडल के अध्यक्ष व सचिव की बैठक शनिवार को संघ भवन में आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 4 जून को सौंपे गये ज्ञापन के आलोक में निर्धारित 16 जून तक डीईओ ने कोई मांग पूरी नहीं की। लिहाजा 18 जून को डीईओ के विरूद्ध धरना प्रदर्शन होगा।
जिलाध्यक्ष श्री कुद्दुस ने शिक्षकों से 18 जून को समाहरणालय में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में शामिल होने व डीईओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें अररिया से हटवाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर वरीय उपाध्यक्ष आबिद हुसैन, उपाध्यक्ष अमर कुमार यादव, प्रधान सचिव राजेंद्र प्र. सिंह, उप प्रधान सचिव पंकज कुमार सिंह, सचिव अब्दुल गफ्फार, मीरा झा, अंकेक्षक जेपी विश्वास, कार्यालय सचिव अभिषेक रंजन, जटाधर झा, मुजाहिद आलम, सज्जाद आलम आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment