Sunday, June 17, 2012

इंदिरा आवास को लेकर शिविरों का आयोजन प्रारंभ


सिकटी (अररिया) : इंदिरा आवास योजना के लिए बिहार सरकार द्वारा आगामी 7 जुलाई को घोषित पासबुक वितरण शिविर को सफल बनाने के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर लाभुकों का शपथ पत्र एवं खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसके तहत शनिवार को पंचायत भवन बरदाहा में डेढुआ पंचायत के लिए शिविर का आयोजन किया गया। देर शाम तक शपथ पत्र की कार्रवाई चलती रही।
प्रखंड विकास पदाधिकारी केके सिन्हा ने बताया कि आगामी 18 जून को भिड़भिड़ी, 19 जून को मुरारीपुर, 21 जून को बरदाहा, 22 जून को कोहाकोह, 24 जून को बोकंतरी, 25 जून को आमगाछी, 26 जून को खोड़ा गाछ, 28 जून को बैंगा, 29 जून को ठेंगापुर एवं 30 जून को मजरख पंचायत में वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए चयनित लाभुकों के खाते खोलने की प्रक्रिया शिविर लगाकर पूरी की जायेगी। इसके लिए लाभुकों को शिविर के पूर्व ही स्वीकृति पत्र भेजी जा रही है। सभी शिविरों में संबंधित सहायक पंचायत सचिव राजस्व कर्मचारी एवं दंडाधिकारी एवं बैंक कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है। शिविर के उपरांत शेष लाभुकों के लिए प्रखंड मुख्यालय में विशेष शिविर आयोजित किए जायेंगे।

0 comments:

Post a Comment