Sunday, June 17, 2012

साइकिल लगाने को लेकर छात्र और दुकानदार में झड़प


फारबिसगंज(अररिया) : शनिवार की सुबह शहर के सदर रोड स्थित भगत कम्यूनिकेशन मोबाइल दुकान के सामने साइकिल लगाने को लेकर छात्र और दुकानदारों के बीच उत्पन्न विवाद और मारपीट में करीब आधा दर्जन छात्र एवं दुकानदार घायल हो गये। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर दुकानदार पुरुषोत्तम भगत एवं छात्र जीवछ कुमार भगत को हिरासत में ले लिया। जबकि पुलिस को देखते ही छात्रों का हुजूम घटनास्थल पर तितर-बितर हो गया।
मारपीट की घटना में उक्त दुकान के काउंटर का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी। बताया जाता है कि इस घटना में फारबिसगंज कालेज के हास्टल में रहने वाले छात्र जीवछ कुमार भगत, छोटू कुमार, धर्मानंद ऋषिदेव, रमेश मेहता सहित अन्य कई छात्र एवं पुरुषोत्तम सहित अन्य दुकानदार घायल हो गये। जिनका इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया। घटना के बाद जनप्रतिनिधियों, छात्र संघ के प्रतिनिधियों एवं गुमटी दुकानदार संघ के प्रतिनिधियों द्वारा मामले को सुलह कराने का प्रयास समाचार प्रेषण तक जारी था।

0 comments:

Post a Comment