फारबिसगंज(अररिया) : अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने शुक्रवार को फारबिसगंज के सदर रोड स्थित सीमेंट की एक दुकान तथा गोदाम पर छापा मारकर नकली सीमेंट के कारोबार का उद्भेदन किया है। छापेमारी में एसपी ने मेसर्स ओमनारायण प्रसाद नामक प्रतिष्ठान तथा पोस्ट आफिस चौक के समीप स्थित एक गोला परिसर स्थित प्रतिष्ठान के गोदाम से पांच हजार बोरी सीमेंट बरामद किया है जिसके नकली होने की बात कही है। जब्त सीमेंट में एसीसी व बिरला गोल्ड जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों के पैकेट हैं। जिसका अनुमानित मूल्य करीब दो लाख रूपये आंका गया है। पुलिस ने प्रतिष्ठान के मालिक ओम नारायण प्रसाद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एसपी श्री लांडे ने कहा है कि प्रथम दृष्टया गोदाम तथा दुकान में मिला सीमेंट नकली प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस बारिकी से छानबीन करेगी तथा नकली सीमेंट के अन्य कारोबारियों को भी दबोचा जायेगा। उन्होंने बताया कि नकली सीमेंट का कारोबार करने वाला एक बड़ा गिरोह अररिया सहित आसपास के जिलों में सक्रिय है जो ब्रांडेड कंपनियों के बैग में नकली सीमेंट पैक कर बाजार में बेचते हैं।
ज्ञात हो कि फारबिसगंज के ढोलबज्जा गांव निवासी शेखर साह ने पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की थी कि उपरोक्त सीमेंट दुकान से खरीदा गया सीमेंट काम नहीं कर रहा है। उसने उस दुकान से 130 बोरी एसीसी सीमेंट चार दिन पूर्व ही खरीदा था। शिकायत मिलने पर एसपी ढोलबज्जा पहुंचकर आवेदक के निर्माण कार्य तथा सीमेंट की गुणवत्ता की जांच की। एसपी ने बताया कि निर्माण स्थल पर पाया गया सीमेंट जांच में नकली निकला। जिसके बाद वे सदर रोड पहुंचकर मेसर्स ओम नारायण प्रसाद प्रतिष्ठान तथा पोस्ट आफिस चौक के समीप स्थित एक गोला परिसर स्थित प्रतिष्ठान दुकान तथा गोदाम में छापेमारी की जहां से पांच हजार बोरी सीमेंट बरामद किया तथा उसे सील कर दिया। पुलिस ने वहां से प्रतिष्ठान के मालिक को भी हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छापेमारी में एसआई बीडी पंडित, एसआई राजन कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment