Sunday, March 18, 2012

रेल बजट बेहद निराशाजनक : नारायण


अररिया : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण झा ने कहा है कि ताजा रेल बजट इस इलाके जनता के साथ धोखा है तथा बेहद निराश करने वाला है।
उन्होंने रेल बजट में सीमावर्ती क्षेत्र की उपेक्षा के खिलाफ लोगों को एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।
भाजपा नेता ने रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि नेपाल सीमा के पास बसे इस इलाके में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग विगत तीन चार दशक से उठायी जाती रही है। भाजपा ने इसके लिए आंदोलन भी किया है, लेकिन केंद्र सरकार लोगों की मांग को अनसुनी करती रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने इलाके में आमान परिवर्तन, रेल महासेतु सहित कई अन्ययोजनाएं दी पर उसके बाद इस क्षेत्र की लगातार उपेक्षा की गयी।
श्री झा ने कहा कि इस बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं है, यह बेहद चिंताजनक बात है। साथ ही रेल मंत्री ने किराया बढ़ाकर जनता की तकलीफ को और बढ़ा दिया है। उन्हें इस बढ़ोतरी को वापस लेना चाहिए तथा क्षेत्र के लिए रेल विस्तार की योजनाओं की स्वीकृति देनी चाहिये।

0 comments:

Post a Comment