अररिया : इंदिरा आवास योजना में घोटाला रोकने के लिये प्रशासन भले ही नित नये-नये विधि अपना रही है। लेकिन कुछ भ्रष्ट कर्मियों की मिलीभगत से बिचौलियागिरी जारी है। जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गैरकी में मृत व फर्जी नाम से आवास योजना की राशि उठाये जाने का भंडा फोड़ हुआ है। मामला उजागर होने के बाद एसपी शिवदीप लांडे शनिवार को जोकीहाट थाना पहुंचकर पुलिस को दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी ने बताया कि गैरकी गांव के मो. असफाक आलम ने लिखित आवेदन देकर शिकायत की है कि उनके पंचायत में मृत व फर्जी व्यक्ति के नाम आवास चयनित कराया गया और प्रखंड कर्मी व बैंक कर्मियों से सांठ-गांठ कर राशि की बंदरबांट कर ली गयी। इस में वर्तमान मुखिया इमरान साबिर, पंचायत सचिव प्रदीप कुमार एवं मुखिया के खास पांच अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बीपीएल क्रमांक 341 संख्या 27177 प्रप्तांक 8 गोगरा के स्व. जलील का है जिसकी मृत्यु तीन वर्ष पूर्व ही हो चुकी है। वहीं क्रमांक 36 बीपीएल संख्या 75450 प्रप्तांक 7 गोगरा के हासिम के नाम दिया गया। जबकि क्रमांक 33 बीपीएल संख्या 75305 प्रप्तांक 6 में मो. बेचन का नाम है। इसके नाम पर एक अंजान महिला बीबी हदीसा की पहचान कराकर राशि आवंटित की गयी है। ऐसे कई बीपीएल धारक हैं जिनके नाम पर किसी अन्य को खड़ा कर आवास की राशि आवंटित करा ली गयी। एसपी को दिये गये आवेदन में यह भी गया है कि इस कार्य में प्रखंड कर्मियों का सहयोग तो लिया गया ही साथ ही गैरकी स्थित बैंक कर्मी को भी झांसा देकर धांधली में शामिल कराया गया।
0 comments:
Post a Comment