अररिया : डीआरडीए सभा भवन में बुधवार को शेष बचे शराब दुकानों की बंदोबस्ती का कार्य संपन्न हुआ। लेकिन एक बार फिर अररिया बस्ती बैरगाछी गांव के शराब दुकान के लिए किसी ने आवेदन नही दिया। इस कारण उस गांव के दुकान की बोली नही लगी। बंदोबस्ती के मौके पर अपर समाहत्र्ता कपिलेश्वर विश्वास, उत्पाद अधीक्षक डा. आनंद तथा उत्पाद निरीक्षक जमाल अशरफ मौजूद थे। श्री जमाल ने बताया कि ग्रुप नं. 22 में भरगामा प्रखंड मुख्यालय की दुकानें तथा ग्रुप नं. 23 में परसाहाट, खजुरी, धनेश्वरी, चिरैया रघुनाथपुर समूह की दुकान एलवन बेचन शर्मा को मिला है। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।
0 comments:
Post a Comment