Thursday, March 22, 2012

प्रखंडों में 28 मार्च को लगेगा इंदिरा आवास शिविर


अररिया : जिन लाभार्थियों को 17 मार्च के शिविर में इंदिरा आवास योजना का पासबुक नही मिल पाया था, वैसे चयनित लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। सरकार के निर्देश पर लक्ष्य प्राप्ति करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन सभी प्रखंड मुख्यालयों में 28 मार्च को पुन: इंदिरा आवास शिविर का आयोजन करने जा रहा है। शिविर की सफलता को लेकर बुधवार को डीडीसी ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी बीडीओ के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने आगामी शिविर की सफलता के लिए बीडीओ को लगन के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। डीडीसी श्री महथा ने बताया कि गत 17 मार्च को संपन्न शिविर के दौरान करीब 14 हजार लाभुकों को राशि प्रविष्ट किया हुआ पासबुक दिया गया है। शेष बचे लाभुकों का पासबुक बैंकों के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पासबुक को 28 मार्च को शिविर में लाभार्थियों के बीच वितरित किया जायेगा। बैठक में डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, सहित कई बीडीओ मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment