अररिया : अशोक सम्राट, फणीश्वर नाथ रेणु, ईसा फरताब, बिस्मिल्लाह खान की धरती बिहार अपने स्थापना के 100वें वर्ष पूरा कर चुका है। इस ऐतिहासिक अवसर पर जिले में कई समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। अररिया में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की ओर से 22 मार्च से तीन दिवसीय प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन राजकीयकृत उच्च विद्यालय में किया गया है जिसमें विश्व का सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला अखबार दैनिक जागरण का स्टाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस स्टाल पर बिहार शिक्षा परियोजना व दैनिक जागरण के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों को स्कूलों में मुफ्त दिये जा रहे चल पढ़ कुछ बन पत्रिका का प्रदर्शन किया गया है जिसकी काफी सराहना हो रही है। स्टाल का जिला पदाधिकारी एम. सरवणन व जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने मुआयना किया तथा पत्रिका का अवलोकन भी किया। इसके अलावा डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, डीपीओ बसंत कुमार, विद्यानंद ठाकुर, प्रदीप कुमार, साक्षर भारत के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो. बीएन झा, डीएम ओएसडी गोपाल प्रसाद, वरीय उप समाहत्र्ता बुद्ध प्रकाश, एमडीएम के प्रभारी पदाधिकारी रविन्द्र राम सहित कई पदाधिकारियों ने जागरण स्टाल का अवलोकन किया। जागरण स्टाल पर एसएसए के एपीओ संजय कुमार सिंह के अलावा अररिया के अभिकर्ता संजय शंकर एवं प्रसार प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment