अररिया : कोसी को विशेष दर्जा देने के सवाल पर आगामी 24 मार्च को स्थानीय बस स्टैंड के निकट जनसम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इसकी सफलता को लेकर शनिवार को बस पड़ाव स्थित होटल पनार में कोसी बेदारी मोर्चा के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जन सम्मेलन के संयोजक नसीमुर्रहमान ने किया। श्री रहमान ने इस मौके पर कहा कि जन सम्मेलन में कोसी इलाके के अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल व खगड़िया जिला को विशेष दर्जा देने की मांग होगी।
वहीं इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कटिहार मेडिकल कालेज व कोसी बेरारी मोर्चा के अध्यक्ष अहमद अशफाक करीम जनसम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। बैठक में मोर्चा के सचिव अमरेन्द्र कुणाल व उपाध्यक्ष मो. जाहिद ने कहा कि कोसी को विशेष दर्जा मिलने से क्षेत्र की सूरत बदल जायेगी। उन्होंने कहा कि काला पानी का यह इलाका नदियों से घिरा होने के कारण प्राकृतिक आपदा से त्रस्त रहता है। जिले में आज भी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। श्री कुणाल ने कहा कि कोसी इलाके के पिछड़ेपन की तस्वीर सच्चर कमेटी व रंगेनाथ मिश्र आयोग के रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है। मोर्चा के नेताओं ने कहा कि राज्य के सीएम विशेष दर्जा देने का ऐलान करे वरना चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा। इस अवसर पर अब्दुल मन्नान अंसारी, मो. इदरीश हमद, सरवर आलम, अब्दुल रज्जाक, जितेन्द्र शर्मा, अशोक पासवान, इम्तियाज अंसारी, प्रो. विवेकानंद यादव, मो. मोअज्जम नारायण राम, गुणेश्वर राम सहित कई लोग मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment