अररिया : हिंदी नववर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अररिया के तत्वावधान में
शहर में मोटर साइकिल रैली निकाली गयी। इसका नेतृत्व जिला कार्यवाह जीवछ लाल ठाकुर कर रहे थे। रैली में संघ परिवार के सदस्य सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में एकत्रित हुए जहां भारत माता की पूजा की गयी। यह रैली सरस्वती शिशु मंदिर से मीरा टाकीज, चांदनी चौक, गुदरी बाजार, काली मंदिर चौक, आश्रम रोड, महादेव चौक, बस स्टैंड, मेन रोड, नगर थाना, अररिया कोर्ट, टाउन हाल होते हुए अपने निर्धारित स्थल सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में जाकर संपन्न हुई। वहां उपस्थित स्वयंसेवक व कार्यकर्ता आपस में मिठाईयां बांटकर विक्रम संवत नववर्ष का स्वागत किया तथा लोगों को नववर्ष की बधाईयां दी।
कार्यक्रम में भाजपा मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन, युवा मोर्चा संयोजक जगदीश झा, सुकांत आदर्श, कुणाल प्रियदर्शी, पूर्व विभाग प्रमुख जयकुमार, मजदूर संघ जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर दास शिबू, शिशिर कुमार राय, गणेश अग्रवाल, संतोष गुप्ता, ओमप्रकाश चौधरी, अभय सिंह, विनोद यादव, विशाल कुमार, पप्पू, अनिल श्रीवास्तव, राजू बोथरा, संतोष विवेक, आकाश आनंद आदि सैकड़ों स्वयं सेवक कार्यक्रम में भाग लिये।
0 comments:
Post a Comment